Sunday, 13 May 2012

Monday, 20 February 2012

वक़्त

वक़्त


शिकायत होती है ये वक़्त से अकसर,
बड़ा तेज  भागता हैं,
संग-संग अपने
 हमे भी अपने पीछे भगाता है,


एक पल में कभी कितना आगे निकल जाता 
थोडा जो ठहर गये हम,बड़ा दूर नजर आता
कभी जैसे वर्ष भी क्षण में बीत जाता
कभी एक क्षण भी गुजरने में वर्षों लगाता 


वक़्त से आगे निकलने की कोशिश में,
कभी वक़्त के साथ-साथ चलने की कोशिश में,
हम आगे निकल जाते  हैं ,कुछ खास पीछे छुट जाता है,
और वक़्त जाने कहाँ किस मोड़ पर रुक जाता हैं .


साथ हो वक़्त अपने, इस ख्वाहिश में,
साथ कभी अपनों का छुट जाता है
आँखों से बोझल  हो गये जो ,
क्या फिर कभी वक़्त उनको लौटा पाटा है?


हर क्षण में वक़्त यूँ  हीं बीता जाता है
खुद बदलता और हमे बदलता जाता है.


~deeps









Tuesday, 31 January 2012

Kadam


चले थे हाथ पकड़ ज़िन्दगी का,
हस्ते-मुस्कुराते एक अनजाने सफ़र पर
जाने कहाँ छोड़ हमे गयी ज़िन्दगी,
खड़े रह गये हम उसी मोड़ पर.

अब भी हैं हम उन्हीं अनजान राहों में 
वक़्त ठहर -सा गया, मौसम तो कितने बदले
पर एक हीं मौसम  तन्हाई का
रह गया हमारी निगाहों में .

सपनो के टुकड़े दूर तक
बिखरे पड़े हैं अब इन राहों में
कदम बढायें भी तो बढायें कैसे,
चुभते हैं मेरे हीं ख्वाब अब काटों जैसे.

शायद इंतज़ार हमे अब भी हैं,
फिर से चलने की कोशिश में हैं ये कदम
कहीं फिर किसी मोड़ पर मिले ज़िन्दगी
और ज़िन्दगी को फिर से अपना कहे हम.

~deeps

Saturday, 28 January 2012

Rishtey

दिल के दर्पण में कभी अचानक
कुछ रिश्ते धुंधलें नजर आते हैं ,
कदम भी उनकी ओर बढ़ाये तो,
फासलें और भी बढ़ जाते हैं,

मोतियों की तरह टूट के जब रिश्ते
फर्श पर  बिखर जाते हैं,
कुछ कह कर भी हम कुछ कह नही पाते .
और  सपनो के कागज़ कोरे हीं रह जाते हैं.

किसी की कमी आँखों की नमी बन छलक जाते हैं,
बूँदें गिरे जो ज़मीन पर ,भींगता हैं ये मन
 यादों के सायों में और भी घिर जाते हैं.
पास आकर जब यूँ लोग दूर चले जाते हैं .


~deeps 

Thursday, 12 January 2012

Effort

An effort
to move away
from
the noises,
the hustle-bustle,
to listen to the
inner whistle,
the voices
that rise,
deep inside,
from the stillness.
Where emotions abound,
keep battling around.


Constant effort ,
to calm,
the sea of emotions
where waves rise and fall
and rise again
growing strong
increasing the pain,
At times washing away,
the small creations
the sand-castle of dreams,
leaving behind no trace
the agony don't show on face. 



Reluctant effort,
to move away
from the relationships
that don't last.
From the promises
some broken some kept.
to move away from
 the shadows of past .


 An effort
to let go,
the fear,
wishes ,
that didn't come true,
dreams that lost their hue.
to pause,
 to reflect,
to be free from bondage.
to be.with "self".
An effort,
to to walk down the path.
destination unknown.
to reach there all alone.


~deeps










Sunday, 1 January 2012

A small wish

A wish
to be loved
to love
to care
to share
moments of
success
pain
fear.


A wish
to be trusted
to trust
keep away from lust
to believe
to dare
to reveal
the truth
to be vulnerable
explain inexplicable.


A wish
to accept
defeat
loss
fate
long wait
not to deceive
to be not deceived
by fame 
name
be fair in life's  game.


A wish
to break
silence
but be patience
to fill the emptiness
to beat the loneliness
to enjoy 
happiness
small or great.

A wish 
to be at peace
to receive
to give
to spread smile
miles
A wish
to admire
beauty
nature
to nurture
dreams
relations
imaginations.


A wish
to learn
 to know
the unknown
to grow
to travel
the journey of life
to unravel
the mystery
taste victory.


A wish to
live
A wish to be "ALIVE".






~deeps