प्यार-1
रेत का घर बनाया समंदर किनारे,
लहरों से उसे उजरना था हीं .
शीशे-सा दिल हमारा और इश्क हुआ पत्थर से ,
शीशे-सा दिल हमारा और इश्क हुआ पत्थर से ,
टूट कर बिखरना तो था हीं .
काटों का दामन जो थामा था हमने,
काटों का दामन जो थामा था हमने,
सीने में उन्हें चुभना था हीं .
बुलबुलों-से नाजुक ख्वाब थे हमारे,
बुलबुलों-से नाजुक ख्वाब थे हमारे,
पल भर में ख़त्म तो होना था हीं.
ज़िंदगी जो रौशन हुई थी तेरे प्यार से ,
जुदाई के हवाओं से उसे बुझना था हीं .
जोड़ा था नाता उनसे जो रस्मों की जंजीरों से बंधे हैं,
जोड़ा था नाता उनसे जो रस्मों की जंजीरों से बंधे हैं,
प्यार की बंदिशों को तो टूटना था हीं .
यादें बचीं है जो तेरे प्यार की,
यादें बचीं है जो तेरे प्यार की,
उनमे खोये रहते हैं हम कहीं .
एक शाम भी यूँ तड़प कर गुजारना है मुश्किल .
एक शाम भी यूँ तड़प कर गुजारना है मुश्किल .
जाने कैसे कटेगी तनहाइयों में ये ज़िन्दगी.
~deeps
No comments:
Post a Comment