Source:Google images
प्यार  हैं  तुम्हारा, फिर भी एक सूनापन है. 
पाकर भी  तुम्हे , न पाने  का गम  है.
तुम्हे  देखेंगी कभी  तो  ये आँखें, 
इसी इंतज़ार में जाने कब  से  हम हैं.
जुदाई का अश्क हर पल पी रही हूँ ,
तेरी यादो  के सहारे ही जी रही हूँ.
तेरी एक  झलक पाने को दिल बेकरार है,
पर जाने कितना लम्बा ये इंतज़ार है.
 
 
Very beautiful and the last 2 lines are awesome!
ReplyDelete